Breaking News

बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के बगैर RJD ने अपने उम्मीदवारों सिंबल देना शुरू किया     |   काबुल ने पाक के रक्षा मंत्री तक को नहीं दिया वीजा, तीन दिन से लगा रहे हैं अर्जी     |   US राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की     |   बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी के पूर्व विधायक प्रकाश वीर जेडीयू में शामिल हुए     |   राहुल गांधी कल IPS पूरन कुमार के घर जाएंगे, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात     |  

Noida: एस्टर अकादमी ने खुर्राट XI को 7 विकेट से हराया, अनिकेत बने मैन ऑफ द मैच

Noida: खुर्राट XI बनाम एस्टर क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ, खुर्राट XI और एस्टर क्रिकेट अकादमी (A.C.A) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें एस्टर क्रिकेट अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की।

खुर्राट XI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 15 ओवरों में 90 रन बनाए। टीम के लिए धर्मेंद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 रन (36 गेंदों में, 4 चौके) की नाबाद पारी खेली, जबकि नागर ने 13 रन बनाए। एस्टर की ओर से गेंदबाज अनिकेत सिंह ने 4 और चौधरी दुश्यंत ने 1 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस्टर क्रिकेट अकादमी ने शानदार शुरुआत की और मात्र 13.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 94 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम के सलामी बल्लेबाज अर्जुन भारद्वाज ने 39 रन (37 गेंदों में, 4 चौके) की नाबाद पारी खेली जबकि सचिन भाटी ने 19 रन का योगदान दिया। खुर्राट XI की ओर से गेंदबाज अमित ने 2 विकेट और नितिन ने 1 विकेट हासिल किया।

एस्टर क्रिकेट अकादमी की यह जीत टूर्नामेंट में उनके आत्मविश्वास को और मजबूत करेगी, वहीं खुर्राट XI को अगले मुकाबले में वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। 

इस मैच के मेन ऑफ़ द मैच रहे अनिकेत सिंह को पूर्व जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर एन पी सिंह, प्रोफ़ेशर डॉ नरेश शर्मा, एन ई ए के अध्यक्ष विपिन मल्हन, फ़्यूचर विला के अमर झा ने दिया। इस दौरान एन पी सिंह द्वारा आयोजन समिति के अतुल गौड़, भूपेंद्र शर्मा, विनोद शर्मा, आजाद सिंह, आर के शर्मा, टी सी गौड़, महेश शर्मा, सुधीश चौधरी, अश्वनी शर्मा, आनंद नागर, जोगिंदर परिहार, रोशन लाल, प्रदीप वोहरा, अमन भारद्वाज, बोबिंदर सिंह, ग्रीस भारद्वाज, एस के सरीन, के सी शर्मा, असीम बरुआ, दीपक शंखधार, सुभाष शर्मा, जे के एस चौहान को कैप्टेन शशि कांत मेमोरियल टी शर्ट्स के द्वारा सम्मानित भी किया गया।