भारत के पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह के मुताबिक, पंजाब किंग्स ने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल के दौरान युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया। सिंह का मानना है कि बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ टी20 विश्व कप में डेथ ओवरों में काफी असरदार साबित हो सकते हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने 14 मैचों में 19 विकेट लिए। हालांकि, इंपैक्ट प्लेयर की वजह से उनका इकॉनमी रेट 10.03 रहा। दक्षिण अफ्रीका में 2007 के टी20 विश्व कप में भारत के गेंदबाजी नायक आर. पी. सिंह ने कहा कि वो मोहम्मद सिराज की तुलना में अर्शदीप को तरजीह देंगे।
आर. पी. सिंह ने कहा "अगर हम आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर अर्शदीप का आकलन करते हैं, तो मुझे लगता है कि उनका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया गया है।"