Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

मैंने इस सम्मान की कल्पना नहीं की थी, वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड का नाम रखे जाने पर भावुक हुए हिटमैन

मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम अपने नाम पर रखे जाने पर रोहित शर्मा भावुक हो उठे। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने शुक्रवार को याद किया, कि कैसे किसी समय वे रणजी खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए इसी स्टेडियम के बाहर इंतजार करते रहते थे।

मुंबई क्रिकेट संघ या एमसीए ने हाल में दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर स्टैंड का नामकरण किया है। इनमें रोहित शर्मा के अलावा पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर और पूर्व बीसीसीआई और आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार के नाम शामिल हैं। 

तीसरा टी20 मुंबई लीग आईपीएल खत्म होने के एक दिन बाद शुरू होगा। भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा को शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर इस प्रतियोगिता का ब्रैंड एम्बैसडर घोषित किया गया।