Breaking News

UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |   ईरान में भूकंप के तेज झटके, परमाणु केंद्रों वाले इलाके में कांपी धरती     |   ‘हिंसक घटनाओं में 70 फीसदी कमी आई’, राज्यसभा में बोले अमित शाह     |  

इंजमाम ने टीम इंडिया पर गेंद से छेड़छाड़ का लगाया आरोप, रोहित शर्मा ने दिया मुंहतोड़ जवाब

T20 World Cup: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक के आरोप को खारिज कर दिया। इंजमाम ने कहा था कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप सुपर एट मैच में रिवर्स स्विंग के लिए गेंद से छेड़छाड़ किया था। 

इंजमाम-उल-हक ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर आरोप लगाया था कि अर्शदीप सिंह और भारतीय टीम ने मैच के शुरू में रिवर्स स्विंग के लिए गेंद से छेड़छाड़ की थी। ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। इस मैच में अर्शदीप ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिससे ऑस्ट्रेलिया जीत के लिए 206 रन का टारगेट नहीं पा सका। 

ऑस्ट्रेलिया को आठ ओवर में 81 रन चाहिए थे। उसके भी आठ विकेट बाकी थे। लेकिन अर्शदीप के दूसरे स्पैल में वो लड़खड़ा गया। अर्शदीप ने 16वें और 18वें ओवर में महत्वपूर्ण विकेट लिए। इंजमाम कहा कि अगर पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी ऐसा ही किया होता, तो विवाद होता। इसका मतलब ये था कि रिवर्स स्विंग के लिए गेंद से छेड़छाड़ की गई थी।