Breaking News

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट, कई लोग गंभीर रूप से घायल     |   रीक्षा तय समय पर ही होगी: BPSC     |   85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय बनाने को केंद्र की मंजूरी, कैबिनेट में हुआ फैसला     |   दिल्ली: AAP विधायक नरेश बालियान को 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया     |   'किसान आंदोलन राजनीति का मामला नहीं, ये देश की खाद्य सुरक्षा का मामला है', रणदीप सुरजेवाला     |  

IND vs SA: प्रोटियाज पर बढ़त बनाने को बेताब भारत, सैम्सन के पास इतिहास बनाने का मौका

दक्षिण अफ्रीका के साथ रविवार को दूसरे टी20 मैच में संजू सैमसन बॉलर्स पर दबदबा बनाए रखना चाहेंगे, लेकिन टॉप ऑर्डर के दूसरे बैटरों ने निराश किया है। दूसरे टी20 मैच में भारत की कोशिश दक्षिण अफ्रीका पर बढ़त बनाने की होगी। सैमसन की 50 गेंद पर 107 रन की शानदार पारी ने भारत को सीरीज के पहले मैच में 61 रन से शानदार जीत दिलाई थी, लेकिन दूसरे बैटर्स की नाकामी चिंता का विषय है। 

भारत को ये कमजोरी दूर करने की जरूरत है, ताकि उनके इन-फॉर्म कीपर-बैटर के कंधों पर ज्यादा बोझ न न पड़े। संजू अगर फिर से तीन अंक का आंकड़ा पार करते हैं, तो टी20 में लगातार तीन शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बैटर होंगे। 

ओपनर अभिषेक शर्मा की लगातार नाकामी टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय है। साल के शुरू में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 47 गेंद पर यादगार शतक के अलावा अभिषेक कुछ नहीं कर पाए हैं। हाल के मैचों में उनका स्कोर 0, 10, 14, 16, 15, 4 और 7 रहा है। टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ के तेजतर्रार खिलाड़ी की लगातार नाकामी से दूसरे विकल्पों पर विचार किया जा सकता है।  

हालांकि टीम मैनेजमेंट के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना नहीं है, फिर भी वे शर्मा की लगातार नाकामी से निराश होंगे। खास कर जब रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद भारत को यशस्वी जयसवाल का साथ देने वाले दूसरे ओपनर की तलाश हो।