Madhya Pradesh: वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार और आवेश खान जैसे मध्य प्रदेश के टॉप क्रिकेटर जून में ग्वालियर में होने वाली पहली मध्य प्रदेश लीग (एमपीएल) में खेलते हुए नजर आएंगे। ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट संघ (जीडीसीए) की तरफ से आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में पांच टीमें शामिल होंगी। इन टीमों के नाम हैं- रीवा जगुआर, जबलपुर लायंस, भोपाल लेपर्ड्स, मालवा पैंथर्स और ग्वालियर चीता।
जीडीसीए का लक्ष्य तमिलनाडु प्रीमियर लीग और केएससीए महाराजा टी20 जैसी लोकप्रिय टी20 लीग की तर्ज पर राज्य की उभरती प्रतिभाओं को मौका देने का भी है। ये टूर्नामेंट शंकरपुर में नए बने ग्वालियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।