भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा पहले मध्य क्रम में बल्लेबाजी किया करते थे। जब रवि शास्त्री ने 2019 में रोहित शर्मा को अच्छा प्रदर्शन करते नहीं देखा तो बतौर कोच शास्त्री ने उन्हें ओपनिंग करने की सलाह दी थी। रवि शास्त्री की ये सलाह एक मास्टर स्ट्रोक साबित हुई और इसी बदलाव की वजह से रोहित शर्मा हिटमैन बन गए।
रवि शास्त्री 2017 में भारती क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने थे। 2021 में उन्होंने राहुल द्रविड़ को बागडोर सौंपी। चार साल के कार्यकाल में रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर बेहतरीन प्रदर्शन किया। 67 टेस्ट मैच खेलने वाले रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट करियर को अलविदा कहा है। रोहित ने अपने टेस्ट करियर में 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 4,301 रन बनाए।
रवि शास्त्री ने बताया कि उन्होंने 2019 में वर्ल्ड कप के दौरान रोहित को टेस्ट ओपनर के रूप में इस्तेमाल करने के बारे में उन्होंने सोचा था। तब उन्होंने पांच शतक लगाए और 81 की औसत से 648 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे।
पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने बताया कि उन्होंने तत्कालीन कप्तान विराट कोहली के साथ रोहित को ओपनर के रूप में आगे बढ़ाने के विचार पर चर्चा की। रोहित को बतौर ओपनर पहली ही सीरीज में सफलता मिल गई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर ओपनर अपने पहले टेस्ट में दो शतक लगाए। रवि शास्त्री ने कहा कि रोहित ने अपनी तकनीक और हुनर का भरपूर इस्तेमाल किया जिससे वे एक सफल सलामी बल्लेबाज बने।