अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इतिहास रच दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मुकाबले में बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ 106 गेंदों पर उन्होंने शतक जड़ा। शतक तक पहुंचने के लिए जादरान ने छह चौकों और तीन छक्कों का सहारा लिया। ये जादरान के वनडे करियर का छठा शतक है। इसके साथ ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया है।
उन्होंने तिहरे अंक का आंकड़ा पार करने के लिए 106 गेंदें लीं। इब्राहिम जादरान विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक बनाने वाले पहले अफगानिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
अफगानिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।उसने रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल और रहमत शाह के तौर पर तीन महत्वपूर्ण विकेट 8.5 ओवर में महज 37 रन पर गंवा दिए। ऐसे में सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी के साथ मिलकर 103 गेंद में 124 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को मुश्किल से निकाला। अफगानिस्तान के कप्तान 67 गेंद तीन चौके की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए।
हश्मतुल्लाह शाहिदी के आउट होने के बाद इब्राहिम जादरान ने अजमतुल्लाह उमरजई के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान इब्राहिम जादरान ने करियर का अपना छठा शतक ठोका। हालांकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के किसी भी बल्लेबाज की ओर से लगाया गया पहला शतक है।