Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

IND vs SA T20: अभिषेक शर्मा की बल्ले से नाकामी जारी, खराब फॉर्म से उठे सवाल

2024 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन के बाद, अभिषेक शर्मा को जुलाई में जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था।

हालांकि उन्होंने अपने शतक से सभी को प्रभावित किया, लेकिन उस पारी के बाद से चीजें उनके पक्ष में नहीं रहीं। युवा खिलाड़ी ने आठ टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले केवल 159 रन बनाए हैं। उन्होंने 0, 100, 10, 14, 16, 15 और 4 रन की पारी खेली। 

उनकी परेशानी तब और बढ़ गई जब डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेले गए पहले टी20 मैच में प्रोटियाज के खिलाफ वे आठ गेंदों पर सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए। हाल ही में खत्म हुए इमर्जिंग एशिया कप में उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन मैदान पर अपना असर छोड़ने में नाकाम रहे। उनके इस फॉर्म ने टीम इंडिया में उनकी जगह को लेकर सवाल उठाए हैं। 

दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ मुक़ाबले में भी गेराल्ड कोएट्जी ने अभिषेक शर्मा को जल्द आउट कर उनकी बड़ी पारी की उम्मीदों को तोड़ दिया। एडेन मार्करम ने दौड़ लगाते हुए उनका शानदार कैच लपका।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही चार मैचों की टी20 सीरीज में अभी तीन मैच और खेले जाने बाकी हैं। ऐसे में 24 साल के अभिषेक शर्मा पर बेहतरीन प्रदर्शन करने और टीम में अपने सेलेक्शन को सही साबित करने का दबाव होगा।