Breaking News

NDLS पर भगदड़ से जुड़ी याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई, कोर्ट ने रेलवे से मांगा जवाब     |   अहमदाबाद से प्रयागराज जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस रद्द     |   56 करोड़ से ज्यादा लोग कर चुके हैं त्रिवेणी में स्नान, विधानसभा में बोले सीएम योगी     |   UP: विरोध करना सपा की मजबूरी, विधानसभा में बोले योगी     |   कुंभ में चुपचाप डुबकी लगाकर आ गए अखिलेश: सीएम योगी     |  

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टी-20 मैच आज

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टी20 टीम के बीच आज पांच टी20 मैचों की सीरीज का पांचवां व आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टी20 मैच का आयोजन मुंबई  में होने वाला है। टीम इंडिया ने सीरीज के पहले और दूसरे टी20 मैच में 7 और 2 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन इंग्लैंड ने तीसरे टी20 मैच में भारत को शिकस्त देकर सीरीज को 1-2 कर दिया था जिससे सीरीज रोमांचक हो गई थी। इसके बाद चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और 15 रन से रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की और सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली यानी अब ट्रॉफी भारत के कब्जे में है। पांचवां टी20 मैच महज औपचारिकता होगा लेकिन दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज का अंत अच्छे तरीके से करना चाहेंगी क्योंकि इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आयोजन भी होना है। इंग्लैंड टीम के कप्तान हैं जोस बटलर (जबकि टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। भारत-इंग्लैंड पांचवें टी20 मैच की शुरुआत शाम 7:00 बजे से होगी।

मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम और मेहमान इंग्लैंड टी20 टीम के बीच आज खेले जाने वाले पांचवें टी20 मैच से पहले जान लेते हैं कि अब दोनों टीमों के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े क्या कुछ कहते हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में 28 मैच हो चुके हैं। इन मैचों में जहां भारत ने 16 मुकाबलों में विजय हासिल की है। वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 12 मुकाबलों में भारत को मात दी है। भारतीय जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का रिकॉर्ड देखें तो अब तक यहां भारत और इंग्लैंड के बीच 15 टी20 खेले जा चुके हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है जिसमें इस सीरीज का चौथा टी20 मैच भी शामिल है। वहीं इंग्लैंड की टीम ने 6 टी20 मुकाबले यहां जीते हैं।

आज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में होगा। मुंबई के मैदान की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती रही है और इस मैच में रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। इस मैदान का सर्वाधिक टी20 स्कोर 3 विकेट पर 240 रन है जो भारत ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। इस स्कोर से पता चलता है कि यहां की पिच पर बल्लेबाज कितना हावी हो सकते हैं। यहां का न्यूनतम टी20 टीम स्कोर भी 160 रन है। इसके अलावा यहां इंग्लैंड ने 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 230 रनों का सर्वाधिक लक्ष्य हासिल करके भी रिकॉर्ड बनाया था। वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 191 रन है। गेंदबाजों में यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआत में काफी मदद मिलती है, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर्स भी कुछ विकेट चटका सकते हैं। ओस का प्रभाव यहां लगातार इस मौसम में देखा जाता है ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करेगी तभी सही रहेगा। मुंबई के मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 2012 से 2023 के बीच 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उसने तीन मैच जीते हैं और 2 मैच गंवाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ यहां भारत ने एक ही मैच खेला है और वो इस मैदान का पहला टी20 मैच भी था, टीम इंडिया वो मैच हार गई थी।

भारत और इंग्लैंड के बीच आज का टी20 मैच मुंबई में होने वाला है तो यहां के मौसम के बारे में भी आपको बता देते हैं। आज मुंबई में मौसम साफ रहेगा, बारिश के कोई आसार नहीं है। उमस ज्यादा नहीं रहेगी लेकिन शाम जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी ओस का प्रभाव बढ़ता जाएगा जिस स्थिति में गेंदबाजों और फील्डर्स के लिए मुश्किलें हो सकती हैं। मुंबई में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें टी20 मैच में दोनों टीमें कुछ बदलाव कर सकती हैं, खासतौर पर भारतीय टीम बाहर बैठे कुछ खिलाड़ियों को मौका दे सकती है क्योंकि वे सीरीज जीत चुके हैं। टीम इंडिया के फैंस की नजरें इस मैच में पिछले मैच के स्टार रहे हार्दिक पांड्या और वापसी करते ही अर्धशतक लगाने वाले शिवम दुबे पर रहेंगी, ओपनर्स संजू सैमसन  भी यहां अच्छी शुरुआत दे सकते हैं। इनके अलावा रिंकू सिंह पर भी नजरें रहेंगी जिन्होंने पिछले मुकाबले में 26 गेंदों में 30 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। गेंदबाजों में रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी का जादू फिर दिख सकता है, जबकि पिछले मैच में अपने टी20 डेब्यू पर 3 विकेट लेने वाले पेसर हर्षित राणा से उम्मीदें रहेंगी। इंग्लैंड की बात करें तो कप्तान बटलर यहां बड़ी पारी खेल सकते हैं। पिछले मैच में 51 रन बनाने वाले हैरी ब्रुक, ओपनर बेन डकट और पिछले मुकाबले में 3 विकेट लेने वाले साकिब महमूद फिर से टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

भारतीय टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, रवि बिश्नोई, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, वरूण चक्रवर्ती, नीतीश कुमार रेड्डी।

इंग्लैंड टी20 टीम: जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, बेन डकेट, फिल सॉल्ट, हैरी ब्रुक, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन और साकिब महमूद।