Breaking News

लखनऊ डबल मर्डर केस में यूपी पुलिस के आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी गिरफ्तार     |   संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |   नागपुर में हालात सुधरे, शहर के 11 इलाकों में हटाया गया पूरी तरह से कर्फ्यू     |   झारखंड के पलामू में माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, 5 कर्मी हुए घायल     |   दिल्ली विधानसभा का सत्र कल से शुरू होगा     |  

जनवरी महीने में Honda की बल्ले-बल्ले, मोटरसाइकिल-स्कूटर की बिक्री छह फीसदी बढ़ी

दोपहिया विनिर्माता होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की जनवरी महीने में कुल बिक्री सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 4,44,847 इकाई हो गई। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सोमवार को बयान में कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 4,02,977 इकाई हो गई। 

इस दौरान कंपनी ने 41,870 वाहनों का निर्यात भी किया जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है। इसके साथ ही अप्रैल, 2024 से जनवरी, 2025 के दौरान एचएमएसआई की कुल बिक्री 49,81,767 इकाई हो गई। इसमें 45,41,323 दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बिके जबकि 4,40,444 इकाइयों का निर्यात हुआ।