;

Breaking News

नौसेना ने सरकार से मांगी परमाणु सबमरीन और एयरक्राफ्ट कैरियर, हिंद महासागर में चीन को चित करने का बन रहा प्लान     |   लालू यादव पहुंचे CM आवास, नीतीश कुमार से 30 मिनट तक 'स्पेशल टॉक', कुछ होने वाला है बड़ा?     |   भारत के महान कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन का निधन, 98 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा     |   खालिस्तानी नेक्सस पर NIA की बड़ी कार्रवाई, पंजाब-हरियणा के बाद दिल्ली और UP में भी छापे     |   एशियन गेम्स में भारत ने जीता चौथा गोल्ड, मनु भाकर ने लहरा दिया भारत का झंडा     |  

राजधानी दिल्ली में पटाखों पर बैन, पर्यावरण मंत्री का बड़ा बयान, इन पर भी रहेगा प्रतिबन्ध

एक बार फिर से राजधानी दिल्ली में पटाखों पर बैन लगा दिया गया है, इसके साथ ही पटाखों को स्टोर करने और बेचने पर भी रोक रहेगी. अगर कोई पटाखे जलाते हुए या स्टोर करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

दिल्ली सरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए पटाखों को जलाने पर लगा दिया है, इतना ही नहीं पटाखों को बनाने, बेचने और स्टोर करने पर भी प्रतिबन्ध रहेगा. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि- "दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के निर्माण , भंडारण , बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके। इस दिवाली पटाखे नहीं दिए जलाएं , लोगों की जिंदगी बचाएं।"

सरकार का कहना है कि सर्दी के मौसम में प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए पटाखों पर बैन लगाया गया है, गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पटाखों को बेचने और स्टोर करने पर रोक रहेगी. इसके लिए दिल्ली पुलिस सख्त निर्देश जारी कर दिए गये हैं, उन्होंने कहा कि जो भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जायेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि दिल्ली में सरकार पिछले 3 सालों से सर्दियों से पहले पटाखों पर बैन लगा रही है, इसको लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि हमने पिछले दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार के लिए इस साल भी पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है.