Breaking News

VB-G RAM G पर लोकसभा में कुछ देर में चर्चा शुरू होगी, चार घंटे का वक्त तय     |   शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरा, सेंसेक्स 120 अंक नीचे     |   वायु प्रदूषण पर सुनवाई, SC ने पूछा- क्या छात्रों का विंटर ब्रेक बढ़ाया जा सकता है     |   पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद बॉर्डर के पास बम धमाका, एक युवक घायल     |   नेशनल हेराल्ड केस: लखनऊ, अहमदाबाद समेत कई शहरों में कांग्रेस का हल्ला बोल     |  

श्रीनगर में फिर बढ़ी ठंड, तापमान माइनस 2 डिग्री पहुंचा

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में दो दिनों तक सुबह के वक्त मौसम से थोड़ी राहत मिलने के बाद लोग मंगलवार को फिर से ठंड से ठिठुरते दिखे। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। शहर के लोग लंबे वक्त से खुश्क मौसम की वजह से कड़ाके की ठंड से जूझ रहे हैं। उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में चुनौतियां बरकरार हैं।

खुश्क मौसम का असर लोगों की सेहत पर दिख रहा है। खांसी और जुकाम से जुड़े मामलों में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 और 19 दिसंबर को पूरी कश्मीर घाटी में आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है। कश्मीर घाटी में 21 दिसंबर से कठोर सर्दी का सबसे मुश्किल 40 दिनों का दौर 'चिल्लई कलां' शुरु होगा। इस दौरान बर्फबारी की सबसे ज्यादा संभावना होती है और सर्द मौसम से हालात बेहद खराब हो जाते हैं। मौसम विभाग ने 20 और 21 दिसंबर को घाटी में कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी का भी अनुमान जताया है।