Breaking News

IND vs SA 4th T20I: लखनऊ में घने कोहरे ने बढ़ाया टॉस का इंतजार, अब 8 बजे होगा फैसला     |   लोकसभा में कल वायु प्रदूषण पर होगी चर्चा, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव देंगे जवाब     |   लखनऊ टी-20 में कोहरे की वजह से देरी, 7:30 बजे फिर से होगा मैदान का निरीक्षण     |   मथुरा यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में पांच और मौत, अबतक 18 ने गंवाई जान     |   पीएम मोदी ओमान के मस्कट पहुंचे, सुल्तान हैथम बिन तारिक से करेंगे मीटिंग     |  

पंजाब: कई जिलों में छाया घना कोहरा, रोजमर्रा के कामों पर पड़ा असर

उत्तर भारत में ठंड का असर लगातार बना हुआ है और पंजाब के अमृतसर और मोगा जिले भी इससे अछूते नहीं हैं। अमृतसर में कोहरा ज्यादा नहीं है, लेकिन कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मोगा में लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहने सड़क किनारे अलाव से हाथ तापते नजर आए।घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे वाहन चालकों को बहुत सावधानी से गाड़ी चलानी पड़ रही है। मौसम विभाग ने मोगा, तरनतारन, फिरोजपुर, बठिंडा, फरीदकोट, फाजिल्का और मुक्तसर जिले के लिए येलो फॉग अलर्ट जारी किया है। आने वाले कुछ दिनों में कोहरा अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और संगरूर जिलों तक भी फैल सकता है।