Breaking News

IND vs SA 4th T20I: लखनऊ में घने कोहरे ने बढ़ाया टॉस का इंतजार, अब 8 बजे होगा फैसला     |   लोकसभा में कल वायु प्रदूषण पर होगी चर्चा, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव देंगे जवाब     |   लखनऊ टी-20 में कोहरे की वजह से देरी, 7:30 बजे फिर से होगा मैदान का निरीक्षण     |   मथुरा यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में पांच और मौत, अबतक 18 ने गंवाई जान     |   पीएम मोदी ओमान के मस्कट पहुंचे, सुल्तान हैथम बिन तारिक से करेंगे मीटिंग     |  

Stock Market: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 120 अंक कमजोर

Stock Market: विदेशी निवेशकों की निरंतर बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 120 अंकों की गिरावट दर्ज की गई जबकि निफ्टी करीब 42 अंक फिसल गया।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 120.21 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 84,559.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 263.88 अंक टूटकर 84,415.98 के स्तर पर आ गया था। इसी तरह, एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी 41.55 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,818.55 अंक पर बंद हुआ, जो एक सप्ताह का निचला स्तर है।

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। इसके उलट, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक और मारुति सुजुकी के शेयर बढ़त में रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,381.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,077.48 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का क़ॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के बाजार बढ़त में बंद हुए। यूरोपीय बाजार मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिका के अधिकांश बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.12 प्रतिशत चढ़कर 60.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। मंगलवार को सेंसेक्स 533.50 अंक टूटकर 84,679.86 अंक और निफ्टी 167.20 अंक गिरकर 25,860.10 अंक पर बंद हुआ था।