Breaking News

ट्रंप ने अफगानिस्तान, भारत, चीन, पाकिस्तान को अवैध ड्रग उत्पादक देशों में शामिल किया     |   एशिया कप: UAE ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया     |   एशिया कप: रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान से मांगी माफी     |   दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश एनकाउंटर में मारे गए     |   हुर्रियत नेता अब्दुल गनी भट का निधन     |  

पुतिन ने मोदी को जन्मदिन की बधाई दी, भारत-रूस संबंधों को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका की प्रशंसा की

Russia: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी और मॉस्को तथा नयी दिल्ली के बीच साझेदारी को मजबूत करने में उनके ‘‘अत्यंत व्यक्तिगत योगदान’’ की सराहना की। क्रेमलिन वेबसाइट पर प्रकाशित एक संदेश में रूसी नेता ने कहा, ‘‘प्रिय प्रधानमंत्री जी, कृपया अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई स्वीकार करें।’’

पुतिन ने कहा, ‘‘आप हमारे देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी रूसी-भारतीय सहयोग विकसित करने में बड़ा व्यक्तिगत योगदान दे रहे हैं।’’ पुतिन ने कहा कि मोदी ने सरकार के प्रमुख के रूप में अपने कार्यों के माध्यम से अपने ‘‘देशवासियों का उच्च सम्मान और विश्व मंच पर अत्यधिक अधिकार’’ अर्जित किया है।

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत ने सामाजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में भी प्रभावशाली उपलब्धियां हासिल की हैं। मोदी और पुतिन पिछले महीने चीन के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में मिले थे।