Breaking News

गोरखपुर दीपक गुप्ता हत्याकांड: पिपराइच थाने के सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड     |   UP में त्योहारों से पहले दुरुस्त हो जाएं सभी सड़कें- CM योगी का सख्त निर्देश     |   लैंडस्लाइड के बाद रुकी वैष्णो देवी यात्रा कल से फिर शुरू होगी     |   डेनमार्क PM मेटे फ्रेडरिक्सन ने PM मोदी से की फोन पर बात, ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप पर हुई चर्चा     |   UP में 16 IAS अधिकारियों के तबादले, विजय विश्वास पंत बने लखनऊ के नए मंडलायुक्त     |  

इज़रायल ने गाजा पर शुरू किया ज़मीनी हमला, हमास को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य

इज़रायल ने सोमवार को गाजा शहर पर ज़मीनी हमला शुरू कर दिया है। इज़रायल का कहना है कि इसका मकसद आतंकवादी संगठन हमास को जड़ से खत्म करना है। टैंकों और हवाई हमलों से कई इमारतें तबाह हो गई हैं और नागरिकों के शेल्टर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

इज़रायली सेना ने गाजा के नागरिकों से दक्षिण की तरफ सुरक्षित इलाकों में जाने की अपील की है। बताया गया है कि हाल के दिनों में करीब 3 लाख फ़िलिस्तीनी शहर छोड़कर भाग गए हैं, लेकिन अभी भी लाखों लोग युद्धग्रस्त इलाकों में फंसे हुए हैं।

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास नेताओं को किसी भी जगह बचने की जगह नहीं दी जाएगी और आगे भी हमले किए जाएंगे। वहीं, इज़रायल के कुछ सुरक्षा अधिकारी ज़मीनी हमला करने से मना कर रहे हैं क्योंकि इससे बंधकों को खतरा हो सकता है।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि हमास अगर बंधकों को छोड़कर आत्मसमर्पण कर दे तो युद्ध खत्म हो सकता है, लेकिन इसके न होने की संभावना के लिए भी तैयारी करनी होगी।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास पर आरोप लगाया कि वह बंधकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है कि वह तुरंत सभी बंधकों को छोड़ दे, वरना यह मानवीय अपराध माना जाएगा।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 से अब तक करीब 65 हजार फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। एमनेस्टी इंटरनेशनल जैसे कुछ संगठनों ने इज़रायल पर नरसंहार का आरोप लगाया है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र ने अभी कोई फैसला नहीं दिया है। इज़रायल ने कहा है कि वह आत्मरक्षा के अधिकार का इस्तेमाल कर रहा है, क्योंकि हमास ने पहले 1,200 इज़रायली नागरिकों की हत्या की थी और 251 लोगों को बंधक बनाया था।