Breaking News

VB-G RAM G पर लोकसभा में कुछ देर में चर्चा शुरू होगी, चार घंटे का वक्त तय     |   शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरा, सेंसेक्स 120 अंक नीचे     |   वायु प्रदूषण पर सुनवाई, SC ने पूछा- क्या छात्रों का विंटर ब्रेक बढ़ाया जा सकता है     |   पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद बॉर्डर के पास बम धमाका, एक युवक घायल     |   नेशनल हेराल्ड केस: लखनऊ, अहमदाबाद समेत कई शहरों में कांग्रेस का हल्ला बोल     |  

पंजाब: कई जिलों में छाया घना कोहरा, रोजमर्रा के कामों पर पड़ा असर

उत्तर भारत में ठंड का असर लगातार बना हुआ है और पंजाब के अमृतसर और मोगा जिले भी इससे अछूते नहीं हैं। अमृतसर में कोहरा ज्यादा नहीं है, लेकिन कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मोगा में लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहने सड़क किनारे अलाव से हाथ तापते नजर आए।घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे वाहन चालकों को बहुत सावधानी से गाड़ी चलानी पड़ रही है। मौसम विभाग ने मोगा, तरनतारन, फिरोजपुर, बठिंडा, फरीदकोट, फाजिल्का और मुक्तसर जिले के लिए येलो फॉग अलर्ट जारी किया है। आने वाले कुछ दिनों में कोहरा अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और संगरूर जिलों तक भी फैल सकता है।