Breaking News

VB-G RAM G पर लोकसभा में कुछ देर में चर्चा शुरू होगी, चार घंटे का वक्त तय     |   शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरा, सेंसेक्स 120 अंक नीचे     |   वायु प्रदूषण पर सुनवाई, SC ने पूछा- क्या छात्रों का विंटर ब्रेक बढ़ाया जा सकता है     |   पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद बॉर्डर के पास बम धमाका, एक युवक घायल     |   नेशनल हेराल्ड केस: लखनऊ, अहमदाबाद समेत कई शहरों में कांग्रेस का हल्ला बोल     |  

एक्ट्रेस आयशा खान को भारती ने किया बॉडीशेम! कॉमेडियन के इस हरकत से फैंस हुए नाराज

कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड के तौर पर ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकीं अभिनेत्री आयशा खान इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। सनी देओल की फिल्म जाट के बाद आयशा धुरंधर के गाने ‘शरारत’ और फिल्म ‘किस-किसको प्यार करूं 2’ में दिखाई दीं, जहां उनके काम को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

हाल ही में आयशा खान अपनी आगामी फिल्म किस-किसको प्यार करूं 2 के प्रमोशन के सिलसिले में कलर्स टीवी के कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ – सीजन 2’ में पहुंचीं। इस दौरान शो की होस्ट भारती सिंह की एक टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया। दरअसल, शो में आयशा खान को देखकर भारती सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें सामने से कृष्णा अभिषेक आते हुए लगे। इसके बाद भारती ने यह भी कहा, “मैं प्रेग्नेंट हूं ना”। सेट पर मौजूद लोगों को यह बात मजाक लगी और माहौल ठहाकों से गूंज उठा, जबकि आयशा खान इस टिप्पणी पर सिर्फ मुस्कुराती नजर आईं।

हालांकि, सोशल मीडिया पर इस क्लिप के वायरल होते ही यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा। कई लोगों ने भारती सिंह पर बॉडी शेमिंग का आरोप लगाया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स भारती को “रूड” और “मीन” बताते हुए शो में महिलाओं के साथ भेदभाव करने जैसे गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं।फिलहाल इस पूरे मामले पर न तो भारती सिंह और न ही आयशा खान की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है, लेकिन यह विवाद सोशल मीडिया पर लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।