Breaking News

'मनरेगा को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे', CWC मीटिंग के बाद बोले राहुल गांधी     |   जम्मू-कश्मीर के शोपियां में तीन ओजीडब्ल्यू पर पीएसए के तहत मामला दर्ज     |   उन्नाव रेप पीड़िता CBI अधिकारियों से मुलाकात के लिए CBI दफ्तर रवाना     |   महाराष्ट्र: AIMIM ने नगर निगम चुनाव में 13 उम्मीदवार उतारे, मुंबई में 7 उम्मीदवार मैदान में     |   कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर हमले को लेकर सख्त रुख, MHA ने JKSA को दी जानकारी     |  

Year Ender 2025: शादी के बंधन में बंधे बॉलीवुड और टेलिविजन के कई कलाकार

2025 में बॉलीवुड के कई कलाकार शादी के बंधन में बंध गए। कई जोड़ों ने अपने प्यार, जज्बात और खूबसूरत अहसास को शादी की डोर से बांधा और निजी जिंदगी के नए पड़ाव की शुरुआत की। उन्होंने भव्य अंदाज में इसका जश्न भी मनाया।

साल की शुरुआत गायक और अभिनेता अरमान मलिक और इन्फ्लुएंसर आशना श्रॉफ की शादी से हुई। वो दो जनवरी को शादी के बंधन में बंधे। यह शादी महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में एक पेस्टल-थीम वाली, छोटी सी आउटडोर सेरेमनी थी, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल
हुए।

ठीक दो हफ्ते बाद, 18 जनवरी को, मशहूर गायक दर्शन रावल ने अपनी खास दोस्तधरल सुरेलिया से एक निजी समारोह में शादी कर ली। उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इस खास मौके पर उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दीं।

31 जनवरी को, रैपर रफ्तार और स्टाइलिस्ट और अभिनेत्री मनराज जवंदा ने केरल के तिरुवनंतपुरम में सिख और मलयाली हिंदू दोनों परंपराओं को निभाते हुए शादी की।

वैलेंटाइंस डे पर एक नहीं बल्कि दो शादियां
हुईं। अभिनेता प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने मुंबई के बांद्रा में अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के घर पर हुए छोटे से समारोह में शादी की। वहीं गायक अनुव जैन ने गर्लफ्रेंड हृदि नारंग से शादी की। शादी समारोह काफी भावुक करने वाला रहा।

वहीं 25 फरवरी को, डिजिटल स्टार प्राजक्ता कोली ने महाराष्ट्र के कर्जत में अपने ब्वॉयफ्रेंड वृषांक खनाल से शादी की। यह एक बहुत ही निजी समारोह था जिसमें भारतीय और नेपाली परंपराओं का मेल दिखा।

अभिनेत्री हिना खान भी शादी के बंधन में बंध गईं। उन्होंने चार जून को एक निजी समारोह में लंबे वक्त से खास दोस्त रॉकी जायसवाल से शादी कर ली। वहीं अभिनेत्री जिया मानेक और अभिनेता वरुण जैन ने 21 अगस्त को ईशा फाउंडेशन में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अपनी शादी का जश्न मनाया।

साल के आखिर में, अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने एक दिसंबर को कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर में एक निजी और आध्यात्मिक समारोह में फिल्ममेकर राज निदिमोरू से शादी की। दोनों की ये दूसरी शादी है। वैलेंटाइंस डे पर किए गए वादों से लेकर टेलीविजन पर मनाए जाने वाले जश्न तक, 2025 सिनेमा की दुनिया में प्यार के परवान चढ़ने और शादी के बंधन में बंधने के लिए एक यादगार साल रहा।