Breaking News

मोहाली कोर्ट से सिंगर हनी सिंह को राहत, पंजाब महिला आयोग द्वारा दर्ज कराया गया मामला रद्द     |   राजस्थान की डिप्टी CM दीया कुमारी ने 'सेवा पखवाड़ा' के तहत स्वच्छता अभियान में लिया भाग     |   मणिपुर के राज्यपाल ने 'विकसित भारत विकसित मणिपुर' के तहत नेशन फर्स्ट@75 कैंपेन किया शुरू     |   दिल्ली में आश्रम के पास पुलिस की गाड़ी से हादसा, एक की मौत     |   अमेरिका के साथ तनाव के बीच वेनेजुएला ने शुरू की कैरेबियाई मिलिट्री ड्रिल     |  

UP: अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुलचा, 3 की मौत, तीन घायल

UP: जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर थाना मानिकपुर क्षेत्र के प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर बीती रात मिरगढ़वा चौराहे के निकट एक अनियंत्रित कार की टक्कर से तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक (कुंडा) अमरनाथ गुप्ता ने बुधवार को बताया कि प्रयागराज से लखनऊ जा रही कार मंगलवार रात अनियंत्रित होकर प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर थाना मानिकपुर क्षेत्र के मिरगढ़वा चौराहे के निकट चार लोगों को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कुल छह लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाकांकर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मधु प्रकाश सोनकर (30) को मृत घोषित कर दिया। वहीं झन्ने सरोज, अरुण यादव और शिल्पी की स्थिति गंभीर देखते हुए एम्स, रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान झन्ने सरोज (45) और अरुण यादव (32) की मौत हो गई। शिल्पी का इलाज एम्स, रायबरेली में और शेष घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाकांकर में चल रहा है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस दुर्घटना के संबंध में विधिक कार्यवाई कर रही हैl