Breaking News

₹3500 Cr शराब घोटाला: ईडी ने तेलंगाना समेत 5 राज्यों में 20 ठिकानों पर छापे मारे     |   ‘कोई वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं किया जा सकता’, राहुल के आरोपों पर EC ने कहा     |   बरेली में दिशा पटानी के घर पर गोलीबारी करने वाले दो अपराधी गाजियाबाद में मुठभेड़ में ढेर, चार पुलिसकर्मी घायल     |   मोहाली कोर्ट से सिंगर हनी सिंह को राहत, पंजाब महिला आयोग द्वारा दर्ज कराया गया मामला रद्द     |   राजस्थान की डिप्टी CM दीया कुमारी ने 'सेवा पखवाड़ा' के तहत स्वच्छता अभियान में लिया भाग     |  

चमोली के नंदानगर में बादल फटा, 10 लोगों के लापता, राहत व बचाव कार्य जारी

Chamoli: उत्तराखंड में बारिश अपना कहर बरपा रही है, अब चमोली ज़िले के नंदानगर विकासखंड में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। चमोली में नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली में बादल फटने के कारण मलबा आने से छह भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इसके साथ ही सात लोग लापता हैं और दो को बचा लिया गया है, राहत व बचाव कार्य जारी है।

चमोली के जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली जिले के नंदानगर घाट क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है, नंदानगर के कुन्तरि लगाफाली वार्ड में छह घर मलबे में दब गए। जिलाधिकारी ने बताया कि सात लोग लापता हैं, जबकि दो को बचा लिया गया है।

सीएमओ ने जानकारी दी कि मेडिकल टीम, तीन 108 एम्बुलेंस मौके पर रवाना कर दी गई हैं। नंदानगर तहसील के धुर्मा गांव में भी भारी वर्षा के कारण 4-5 भवनों को क्षति पहुंचने की सूचना प्राप्त हुई है, राहत की बात है कि जनहानि नहीं हुई है, मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ा है। थराली क्षेत्र, सोल घाटी और आसपास के गांवों में भी तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई जगह सड़कें बंद हैं और संपर्क कट गया है।

नंदानगर के सालूबगड़ और लांखी जैसे क्षेत्रों में मकानों को खतरा बना हुआ है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है, SDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। मेडिकल टीमें और एंबुलेंस भी रवाना कर दी गई हैं। धुर्मा गांव में भी मकानों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन जनहानि नहीं हुई है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जनपद चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से आस पास के घरों को क्षति पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। स्थानीय प्रशासन एसडीआरएफ व पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इस संबंध में निरंतर प्रशासन से संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूँ। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।”

"शासकीय आवास पर प्रातःकालीन बैठक के दौरान चमोली जनपद के नंदानगर घाट क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी से दूरभाष पर बात कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों को प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, आपदा राहत कार्यों में तेजी लाने, घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने तथा प्रभावितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। आपदा प्रबंधन विभाग को अतिशीघ्र प्रभावित क्षेत्र के स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।"