Breaking News

बिहार: भूमि राजस्व विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों पर एक्शन, 10 अफसरों पर करप्शन का केस दर्ज     |   ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान साउथ वेस्ट इलाके में दो लोगों की मौत     |   शिक्षा निदेशालय ने सोशल मीडिया पर फैल रहीं फर्जी-भ्रामक जानकारी पर संज्ञान लिया     |   PM मोदी की परीक्षा पे चर्चा के 9वें एडिशन के लिए 3 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिले     |   अमित शाह 4 जनवरी को तमिलनाडु जाएंगे, BJP अध्यक्ष के अहम कार्यक्रम में होंगे शामिल     |  

अमृतसर में पाकिस्तान से जुड़े ‘ड्रग’ तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार

Amritsar: पंजाब पुलिस ने सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए चार किलोग्राम से अधिक हेरोइन (मादक पदार्थ) और एक किलोग्राम मेथामफेटामीन (आईसीई) बरामद किया है और इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ये जानकारी दी। गौरव यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस प्रतिबंधित पदार्थ की तस्करी पाकिस्तान से की गई थी और इसे सोशल मीडिया के जरिए संचालित होने वाले स्थानीय गिरोहों के माध्यम से पूरे राज्य में वितरित किया गया था।

उन्होंने बताया कि ये अभियान राज्य सरकार द्वारा पंजाब को नशामुक्त बनाने के अभियान के तहत अमृतसर पुलिस आयुक्तालय द्वारा चलाया गया था। गौरव यादव ने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जजबीर सिंह उर्फ जज (21), जसपाल सिंह उर्फ जस (22), अनमोलप्रीत सिंह (19), हरपिंदर सिंह उर्फ भिंडा (32), तरुणप्रीत सिंह (20), दविंदर सिंह उर्फ बाऊ (33) और मनदीप सिंह (24) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और इस संबंध में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस ने सबसे पहले जजबीर सिंह को गिरफ्तार किया और उससे 225 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस आयुक्त ने बताया कि पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जसपाल सिंह को 1.6 किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया।

इसके बाद अनमोलप्रीत सिंह, हरपिंदर सिंह और तरुणप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर 2.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। भुल्लर ने बताया कि ये आरोपी पाकिस्तान स्थित आकाओं के निर्देशों पर सामान पहुंचाने वाले और वितरक के रूप में काम कर रहे थे। इसी के साथ एक संबंधित अभियान में पुलिस ने गश्त के दौरान दविंदर सिंह और मनदीप सिंह को गिरफ्तार किया है और उनके पास से नौ मिलीमीटर ग्लॉक पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल और एक किलोग्राम आईसीई मादक पदार्थ बरामद किया।

पुलिस के अनुसार, कुछ आरोपियों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दो एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।