Breaking News

बिहार: भूमि राजस्व विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों पर एक्शन, 10 अफसरों पर करप्शन का केस दर्ज     |   ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान साउथ वेस्ट इलाके में दो लोगों की मौत     |   शिक्षा निदेशालय ने सोशल मीडिया पर फैल रहीं फर्जी-भ्रामक जानकारी पर संज्ञान लिया     |   PM मोदी की परीक्षा पे चर्चा के 9वें एडिशन के लिए 3 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिले     |   अमित शाह 4 जनवरी को तमिलनाडु जाएंगे, BJP अध्यक्ष के अहम कार्यक्रम में होंगे शामिल     |  

वर्ष 2026 की फीकी शुरुआत, आईटीसी में भारी बिकवाली से सेंसेक्स-निफ्टी स्थिर बंद

Stock Market: दिग्गज कंपनी आईटीसी के शेयरों में भारी बिकवाली और विदेशी निवेशकों की निकासी के बीच वर्ष 2026 के पहले कारोबारी सत्र में गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक लगभग स्थिर बंद हुए। एनएसई का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी 16.95 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 26,146.55 अंक पर बंद हुआ।

30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स गुरुवार को 32 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 85,188.60 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, इसने 85,451.70 का हाई और 85,101.52 का लो बनाया, जिसमें 350.18 अंकों का उतार-चढ़ाव रहा।

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से एफएमसीजी (दैनिक उपयोग के उत्पाद) एवं सिगरेट बनाने वाली कंपनी आईटीसी के शेयरों में 9.69 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई।इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे।

दूसरी तरफ एनटीपीसी, इटर्नल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो और पावर ग्रिड के शेयरों में तेजी रही। असल में, एक फरवरी से तंबाकू उत्पादों पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क और पान मसाला पर स्वास्थ्य उपकर लगाने की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद यह दबाव देखने को मिला। सिगरेट कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर में 17.09 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई।

बाजार विशेषज्ञ शरद कोहली ने कहा कि ये उम्मीद के मुताबिक ही था, क्योंकि पश्चिमी दुनिया के बड़े वैश्विक बाजार बंद थे, जिसकी वजह से विदेशी निवेशकों की भागीदारी कम रही। कोहली ने कहा, "मात्रा कम थी, कोई ट्रिगर नहीं था- जैसा कि 1 जनवरी को होना चाहिए, बाजार लगभग फ्लैट बंद हुए। थोड़ी खरीदारी और थोड़ी बिकवाली हुई, लेकिन कुल मिलाकर ये एक सपाट बाजार था।"

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजार नववर्ष पर अवकाश के कारण बंद रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,597.38 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,759.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

बुधवार को सेंसेक्स 554.52 अंक उछलकर 85,220.60 अंक और निफ्टी 190.75 अंक चढ़कर 26,129.60 अंक पर बंद हुआ था। वर्ष 2025 के पूरे साल में सेंसेक्स 7,081.59 अंक यानी नौ प्रतिशत और निफ्टी 2,484.8 अंक यानी 10.50 प्रतिशत चढ़ा।