Gold Silver Price: सीमित वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों के सतर्क रुख से वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 119 रुपये की तेजी के साथ 1,35,566 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एकसीएक्स) में फरवरी माह में डिलीवरी वाले सोना वायदा ऊंचा खुलने के बावजूद एक सीमित दायरे में रहा।
स्टॉकिस्टों की मांग थोड़ा कमजोर होने से इसने अपनी शुरुआती बढ़त को गंवा दिया। सोना वायदा 119 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत बढ़कर 1,35,566 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। इसमें 15,782 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बुधवार को ये 1,35,447 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
26 दिसंबर को ये 1,40,465 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। वायदा बाजार में चांदी ने भी नए साल की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की, लेकिन तेजी कायम नहीं रह पायी और नुकसान में चली गयी।
मार्च महीने में डिलीवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 450 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 2,35,251 रुपये प्रति किलोग्राम रही। इसमें 13,211 लॉट के लिए कारोबार हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 2,35,701 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
29 दिसंबर को ये 2,54,174 रुपये प्रति किलोग्राम के नई ऊंचाई पर पहुंची थी।