Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

वाराणसी में अवैध विज्ञापन लगाने वालों की शामत, AI संचालत गाड़ी लगाएगी जुर्माना

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अवैध विज्ञापनों पर नकेल कसने के लिए तैयार है। शहर के नगर निगम ने शुक्रवार को इस एआई-संचालित गाड़ी को लॉन्च किया। देखने में ये गाड़ी बिल्कुल आम है, लेकिन दरअसल ये बेहद खास है। ये गाड़ी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संचालित है।

ये गाड़ी शहर में लगे विज्ञापनों का सर्वे करेगी। एआई सेंसर की मदद से उन्हें नगर निगम के रिकॉर्ड से मिलाएगी और अवैध विज्ञापनों की पहचान कर उनपर जुर्माना लगाएगी। गाड़ी लॉन्च करने के मौके पर अधिकारियों ने बताया कि इस पहल से शहर की सुन्दरता और नगर निगम की आमदनी - दोनों बढ़ेंगी। ये खास गाड़ी कानून का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए हर तीन महीने पर शहर का सर्वे करेगी।