Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

BGT: ट्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया को दी मजबूत शुरुआत, भारत के खिलाफ लगाया सबसे तेज डे-नाइट टेस्ट शतक

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एडिलेड में हो रहे गुलाबी गेंद टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड का शानदार फॉर्म भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बन गया। ट्रेविस ने डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ा। ये टेस्ट मैच में उनका आठवां शतक था। 

दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन महज 111 गेंद पर शतक बनाकर ट्रेविस ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। उनके शतक से घरेलू टीम को मजबूत बढ़त बनाने में मदद मिली। पिछले दो रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के नाम थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 112 गेंद पर और वेस्टइंडीज के खिलाफ 125 गेंद पर शतक बनाए थे।

ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ कई बार अच्छा स्कोर किया है। पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में उन्होंने टीम को जिताने वाले 163 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने टी20 विश्व कप के सुपर 8 में 76 रन बनाए थे। उनकी आक्रामक पारी 141 गेंदों में 140 रन बना कर खत्म हुई। मोहम्मद सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया। अपनी पारी में उन्होंने 17 चौके और चार छक्के लगाए।