Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

Delhi: स्टेयर्स नेशनल यूथ गेम्स का आयोजन, 5000 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

स्टेयर्स नेशनल यूथ गेम्स का उद्घाटन समारोह शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ। देश के 15 राज्यों के 5000 से ज्यादा गोल्ड मेडलिस्ट अलग-अलग मुकाबलों में एक-दूसरे से जोर आजमाइश करते दिखेंगे।

दिग्गज स्प्रिंटर और आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि स्टेयर्स फाउंडेशन की नेशनल यूथ गेम्स जैसी पहल भारत को खेल महाशक्ति बनाने और 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए आधार तैयार करने में मदद करती है।

एक्टर अमित साध ओपनिंग सेरेमनी में चीफ गेस्ट थे। उन्होंने कहा कि खेलों में कोई हारता नहीं है बल्कि खिलाड़ियों का जुनून और अनुशासन उन्हें अपने आप में चैंपियन बनाता है।

स्टेयर्स नेशनल यूथ गेम्स में आठ से 19 साल के ऐज ग्रुप के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इन गेम्स से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन केडी जाधव स्टेडियम, जेएलएन स्टेडियम, डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और जीआर इंटरनेशनल स्केटिंग रिंग समेत कई जगहों पर किया जाएगा।