Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले- ये फैसला कभी आसान नहीं होता

पाकिस्तान के विवादास्पद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टी20 विश्व कप में खेलने के लिए संन्यास से बाहर आने के कई महीनों बाद शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से फिर संन्यास का ऐलान कर दिया। मोहम्मद आमिर को स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में 2010 से 2015 के बीच पांच साल के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके लिए उन्हें कुछ वक्त के लिए जेल भी जाना पड़ा था। 

आमिर ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन उन्होंने अपना मन बदल लिया और इस साल की शुरुआत में टी20 विश्व कप में खेलने के लिए वापसी की।

आमिर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘‘काफी विचार करने के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का मुश्किल फैसला किया है। ये फैसला कभी आसान नहीं होता लेकिन इसे टाला नहीं जा सकता। मुझे लगता है कि अगली पीढ़ी के लिए ये सही वक्त है कि वे पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और हमेशा रहेगा। मैं ईमानदारी से पीसीबी, अपने परिवार और दोस्तों और सबसे बढ़कर अपने प्रशंसकों को उनके लगातार प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’’ 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा रहे मोहम्मद आमिर ने जून 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के बाद से 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया।

उन्होंने तीनों फॉर्मेटों में 271 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए और 1,179 रन बनाए। वे 2009 आईसीसी टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। आमिर के संन्यास का ऐलान करने से एक दिन पहले ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था।