Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

दुर्गापुर के युवाओं ने नशे के खिलाफ क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

युवाओं को खेल के प्रति रुचि एवं नशे से दूर करने के लिए दुर्गापुर के युवाओं ने क्रिकेट मैच का आयोजन किया है। दुर्गापुर गांव के युवाओं का मानना है कि लगातार युवा वर्ग नशे की तरफ जा रहे हैं जिसे रोकने के एक ही माध्यम है खेल के प्रति युवाओं को रूचि बढ़ाना जिससे नशा रोका जा सकता है। इसी मुहिम के साथ दुर्गापुर गांव के युवाओं ने एक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है।

इस दौरान युवा नेता नैनी बढ़ई ने कहा है कि खेल के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाना और नशे के खिलाफ एक मुहिम लाना दुर्गापुर के साथ साथ क्षेत्र के अन्य युवाओं को इस मुहिम में जोड़ने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि यहां क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतिवर्ष कराया जाएगा।