Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

अफगानिस्तान का बॉलिंग अटैक काफी खतरनाक, कोच रोंची ने न्यूजीलैंड को दी खास सलाह

T20 WC: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच ल्यूक रोंची ने गुरुवार को अफगानिस्तान के स्पिन और पेस बॉलिंग अटैक की तारीफ की। उनके मुताबिक युगांडा के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की।

न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उनकी टीम को अफगानिस्तानी गेंदबाजों की विकेट हासिल करने की काबिलियत से संभलकर रहना होगा। उनके मुताबिक न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को शुरूआत में अफगानिस्तान के पेसरों के सामने लड़खड़ाने से बचना होगा। इसके बाद बल्लेबाजों का सामना स्पिनर मुजीब उर रहमान और चतुर राशिद खान से होगा। 

न्यूजीलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज के गुयाना में करेगी।