Breaking News

US डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे गिरकर ₹88.44 के निम्नतम स्तर पर बंद     |   नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की     |   नेपाल में अशांति के बाद पशुपतिनाथ मंदिर का मुख्य परिसर बंद कर किया गया     |   जम्मू-कश्मीर: डोडा शहर में धमाका, कोई घायल नहीं, पुलिस-FSL जांच में जुटी     |   ‘वोट चोरी कर सरकारें बन रही हैं, हम जल्द सबूत देेंगे’, बोले राहुल गांधी     |  

मुश्किल में एल्विश…1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

बिग बॉस विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनके खिलाफ चल रहे सांपों के जहर की तस्करी मामले में नोएडा पुलिस ने 1200 पन्नों की चार्जशीट सूरजपुर कोर्ट में दाखिल की है. चार्जशीट में 24 गवाहों के बयान भी अटैच किए गए हैं. साथ मामले में एल्विश सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दर्ज की गई है. पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में एल्विश यादव सपेरों के साथ संपर्क बताया गया है. पुलिस ने इसके सबूत भी जुटाए हैं.