Breaking News

छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर, 10 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी बालकृष्ण भी मारा गया     |   छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मनोज उर्फ ​​मॉडम बालकृष्ण समेत 10 नक्सली ढेर     |   PM मोदी ने उत्तराखंड आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए ₹1200Cr सहायता की घोषणा की     |   छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बारूदी सुरंग हटाने के दौरान IED ब्लास्ट, दो जवान घायल     |   उत्तराखंड: PM ने बाढ़ से नुकसान का आकलन लेने के लिए देहरादून में समीक्षा बैठक की     |  

बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी 'बागी 4' की रफ्तार, क्या बजट की कर पाएगी भरपाई?

Baaghi 4 Collection: टाइगर श्रॉफ अभिनीत ‘बागी- 4’ ने गुरूवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने किया है। इस फिल्म में संजय दत्त, सोनम बाजवा और पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने काम किया है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन कन्नड़ के मशहूर डायरेक्टर ए. हर्षा ने किया है।

इस फिल्म से उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में निर्देशन की शुरुआत की है। बागी 4 सिनेमाघरों में पांच सितंबर को रिलीज हुई। फिल्म के निर्माताओं ने पोस्टर के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की हालिया कमाई की जानकारी साझा की। हालिया पोस्ट के मुताबिक फिल्म ने गुरूवार तक कुल 50.74 करोड़ रुपये की कमाई की है।

प्रोडक्शन टीम ने कैप्शन में लिखा है, "पहले पंच से लेकर सिनेमा हॉल की भीड़ तक, यह लोगों का प्यार है जो हर दिन बागी- 4 को ताकत देता है।" ‘बागी- 4’ में टाइगर ने रॉनी का किरदार अदा किया है। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो ट्रेन में आत्महत्या के प्रयास से बच जाता है, लेकिन इसे कठोर सच्चाई का सामना करना पड़ता है।

इसमें श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म टाइगर की ‘बागी’ श्रंखला की चौथी कड़ी है। इसकी शुरुआत 2016 की "बागी" से हुई थी, इसके बाद ‘बागी 2’ (2018) और ‘बागी 3’ (2020) आईं।