मेरठ के भावनपुर में तीन दिन पहले हुए रोहित हत्याकांड का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले शिवम जाट निवासी भोपाल विहार थाना भावनपुर और रोहित पुत्र देवेंद्र निवासी ग्राम किनानगर भावनपुर को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दे पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी देहात डॉ राकेश कुमार मिश्रा और सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने बताया कि 26 नवंबर की सुबह भावनपुर थाना क्षेत्र में सरसों के खेत में रोहित की लाश मिली थी। रोहित को चेहरे पर वार करके मारा गया था। उसकी पहचान मिटाने का भी प्रयास किया गया था। इस मामले में पुलिस ने रोहित के जानकार शिवम और रोहित को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिसिया पूछताछ मे दोनों ने बताया कि 25 नवंबर को दत्तावती में एमएस फार्म में उनके दोस्त अरुण की बहन की शादी थी। जिसमें रोहित भी आया था। हम दोनों फार्म हाउस पर पहुंचे तो रोहित शराब के नशे में था। हम दोनों ने भी शराब पी रखी। हम रोहित से पहले से गुस्सा थे। उससे कई बार गाली-गलौज हो चुकी थी। आरोपी रोहित ने बताया कि 26 नवंबर को उसे अपनी प्रेमिका से गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज करनी थी। रोहित दोनों से मिला तो उनको गालियां देने लगा। रोहित की मंगेतर के बारे में गलत कमेंट करने लगा।
जिसके बाद इस पर रोहित और शिवम ने रोहित को मारने का प्लाना बना लिया। वे उसे शराब पीने के बहाने मंडप से बाहर ले गए। सरसों के खेत में ले जाकर हाथ में पहनें कड़ों से उसके चेहरे व सिर पर कई वार कर दिए। रोहित जब लहूलुहान होकर नीचे गिर गया तो दोनों ने पैरों में पहने जूतों से उसके पेट व चेहरे कुचल दिया। वारदात को अंजाम देकर दोनों किनानगर पहुंच गए। एसपी देहात डॉ राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पहले से आरोपियों का रोहित के साथ झगड़ा चल रहा था।
वहीं इस पूरे मामले में एसपी देहात डॉ राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वारदात वाली रोहित मृतक रोहित पुत्र जनकपाल से उनकी शादी के मंडप में कहासुनी हुई। आरोपी रोहित को दूसरे दिन गाजियाबाद में अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज करनी थी। रोहित ने प्रेमिका को लेकर गलत कमेंट कर दिया। जिसके बाद शिवम और रोहित शराब पीने के बहाने रोहित को मंडप से खेत में ले गए। चेहरे पर कड़े से वार करके उसको मार डाला। चेहरा बिगाड़ने के जूतों से कुचला।