Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

Meerut: पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

मेरठ में जाकिर कॉलोनी चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी की गई जिसका वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने संज्ञान लिया और चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।

आपको बता दें लोहिया नगर थाना क्षेत्र में नई चौकी जाकिर कॉलोनी चौकी हाल ही में बनाई गई। 17 मार्च को इसका उद्घाटन SSP डॉक्टर विपिन ताडा ने किया था। वहीं दो दिन पहले चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बताया गया की 17 तारीख की शाम को चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया यह पार्टी चौकी के अंदर की जा रही थी और चौकी प्रभारी समिति कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।

इस पूरे मामले में सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि थाना लोहिया नगर की चौकी जाकिर कॉलोनी के भीतर पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा था इस संबंध में जानकारी की गई तो चौकी प्रभारी जाकिर कॉलोनी शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कुछ व्यक्तियों के साथ पार्टी की जा रही है जबकि वर्ष पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार शाम को चेकिंग आदि की जाती है इसलिए कार्य में लापरवाही मानते हुए इनके विरुद्ध रिपोर्ट भेजी गई और SSP द्वारा इन को लाइन हाजिर कर दिया गया है।