Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

UP के अमेठी में भीषण हत्याकांड, पूरे परिवार को गोली मार कर उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के अमेठी में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां बदमाशों ने छोटे छोटे दो मासूम और उनके माता पिता को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है। बदमाशों को इन मासूम बच्चों पर भी तरस नही आया और मासूम बच्चों को गोलियों से भून दिया। इन बच्चों की मृतक मां ने 18 अगस्त को रायबरेली जिले में चंदन बर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ व मार पीट का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मृतका की तहरीर पर आरोपी चंदन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं आज मृतका पूनम के दो मासूम बच्चों और उसके पति को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया गया।

शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे के मुख्य चौराहे पर किराए के मकान में शिक्षक सुनील कुमार (35 वर्ष) अपनी पत्नी, दो बच्चों के साथ रहते थे। सुनील कुमार पीएमश्री विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक थे। गुरुवार की शाम कुछ असलहाधारी लोग उनके आवास पर पहुंचे। बदमाशों ने सुनील कुमार को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोली लगने से टीचर सुनील कुमार, उनकी पत्नी और 5 और डेढ़ साल की बेटियों की मौत हो गई। घर में नल के पास पति-पत्नी के शव पड़े थे। थोड़ी दूर पर उनके दो मासूम बच्चों की लाश थी। आसपास के लोगों ने चारों लोगों को सीएचसी सिंहपुर ले गए। जहां चिकित्सकों ने चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर कई थानों की पुलिस पहुंची है। फोरेंसिक, सर्विलांस और डॉग स्क्वायड टीमें सबूत खंगाल रही हैं। एसपी अनूप सिंह घटनास्थल पहुंच गए हैं। घटना की जांच की जा रही है।