Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

राजनांदगांव: गुरु नानक जयंती के पहले निकाली गई शोभा यात्रा

गुरु नानक जयंती के पहले सिख समुदाय द्वारा गुरुद्वारे से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। 15 तारीख को गुरु नानक जयंती बड़े धूमधाम से बनाई जाएगी। इस अवसर पर 2 दिन पहले गुरुद्वारे से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस बार पंजाब से आ रहे जत्था द्वारा सबद कीर्तन का आयोजन भी किया गया जिसे सुनने के लिए सिख समुदाय के लोग पहुंचें। उसके बाद लंगर का आयोजन किया गया। गुरुद्वारे में लंगर चने के लिए बहुत लोग पहुंचते हैं। शोभा यात्रा में महिलाओं द्वारा गुरु नानक देव की जयकारे भी लगाए गए।