Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

छत्तीसगढ़ को मेडिकल टूरिज़्म बनाने की तैयारी में सीएम साय, 200 एकड़ में बनेगी मेडिसिटी

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ को मेडिकल टूरिज़्म का बड़ा केंद्र बनाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार की नया रायपुर में मेडिसिटी बनाने की तैयारी है, जो 200 एकड़ में बनकर तैयार होगी। इसके अलावा प्रदेश में मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा मजबूत करने की दिशा में बड़े पैमाने पर काम किया। जिसका नतीजा है कि प्रदेश में 16 मेंडिकल कॉलेज, 30 ज़िला अस्पताल, 195 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 788 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की सुविधाओं को सुधारा जा रहा है। राज्य में बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा, इसे मेडिकल टूरिज्म का हब बनाने में और मदद कर रहा है।
छत्तीसगढ़ सरकार के प्रोत्साहन से श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल जैसे निजी अस्पतालों में मरीजों का मुफ्त इलाज हो रहा है।

छत्तीसगढ़ में पहले से ही कई निजी अस्पताल मेडिकल टूरिज़्म का हब बन चुके हैं। जहां देश-दुनिया के मरीज बड़ी संख्या में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। तो वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दृढ़ संकल्प के साथ इसे और आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।