Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

रेल विकास निगम लिमिटेड ने निकाली 50 मैनेजर पदों की भर्ती

रेलवे में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। रेल मंत्रालय अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड ने विभिन्न विभागों में डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। कंपनी द्वारा 6 नवंबर 2023 को जारी विज्ञापन के अनुसार सिविल, इलेक्ट्रिकल और एसएण्डटी विभागों में मैनेजर के कुल 9 पदों, डिप्टी मैनेजर के 16 पदों और असिस्टेंट मैनेजर के 25 पदों समेत कुल 50 पदों पर भर्ती की जानी है।

रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा निकाली गई असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, rvnl.org पर करियर सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए गए डॉयरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म अधिसूचना में ही दिया गया है। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को भरकर अपने डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए विज्ञापन में दिए गए आइडी पर ईमेल करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि पदों के लिए आवेदन के ईमेल आइडी अलग-अलग जारी किए गए हैं।