Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

राजस्थान रॉयल्स ने के नए बैटिंग कोच बने विक्रम राठौड़

राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम राठौड़ को अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने की घोषणा की। राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने के बाद 55 साल के राठौड़ आगामी सत्र के लिए फ्रैंचाइजी की दूसरी हाई-प्रोफाइल नियुक्ति की है।

राठौड़ ने द्रविड़ के मुख्य कोच रहते भारत के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया है। उनका कार्यकाल इस साल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हुआ जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम चैंपियन बनी थी। ये साझेदारी देखना दिलचस्प होगा जो पुराने भारतीय कोचिंग सेट-अप का हिस्सा थी। राजस्थान रॉयल्स के बयान के मुताबिक, राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच के तौर पर वापसी के अनुभवी क्रिकेट प्रोफेशनल विक्रम राठौड़ रॉयल्स की कोचिंग टीम से जुड़ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, "ये एक सफल साझेदारी को फिर से स्थापित करेगा जिसने भारत को उनके कार्यकाल के दौरान तीनों फॉर्मेट में रैंकिंग में टॉप पर पहुंचाया और देश को इस साल की शुरुआत में आईसीसी पुरुष टी 20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब दिलाया।" 

राठौड़ ने भारत के लिए छह टेस्ट और सात एकदिवसीय मैच खेले हैं। उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 33 शतक हैं। वे 2019 से 2023 तक भारत के बल्लेबाजी कोच थे।  इस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत, शुभमन गिल और लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ियों के विकास में अहम भूमिका निभाई।

राठौड़ ने कहा कि वे द्रविड़ के साथ फिर से काम करने और रॉयल्स की सफलता में योगदान देने के लिए उत्सुक हैं। विक्रम राठौड़ ने कहा, "रॉयल्स परिवार का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है। राहुल के साथ और अब युवा क्रिकेटरों के प्रतिभाशाली समूह के साथ फिर से काम करने का अवसर बेहद रोमांचक है।"

उन्होंने कहा, "मैं टीम के विजन में योगदान देने और रॉयल्स और भारत के लिए टॉप लेवल के खिलाड़ियों को विकसित करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं।”