Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, तेज गेंदबाज हारिश राऊफ की वापसी

चोट से उबरने के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज हारिस राउफ को शुक्रवार को पाकिस्तान की 15 मेंबर की टीम में शामिल किया गया। इस टीम की अगुआई स्टार बल्लेबाज बाबर आजम करेंगे। वो अगले महीने दो जून से अमेरिका में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान टीम की कमान संभालेंगे। 

फरवरी में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान कंधे की हड्डी में चोट लगने की वजह से राउफ ने आखिरी बार इस साल जनवरी में खेला था। उनकी वापसी से टीम को बड़ा मदद मिलेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बयान में कहा, "हारिस राउफ पूरी तरह से फिट हैं और नेट्स में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।" 

पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के लिए किसी रिजर्व खिलाड़ी का नाम भी नहीं बताया है। वे इस समय इस मेगा इवेंट की तैयारी के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं। पाकिस्तान को भारत, आयरलैंड, कनाडा और सह-मेजबान यूएसए के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। वे अपना पहला मैच छह जून को डलास में यूएसए के खिलाफ खेलेंगे। 

पाकिस्तान टीम: बाबर आज़म (कप्तान), अबरार अहमद, आज़म खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।