Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

Ind vs Eng: भारत के लिए 'करो या मरो' की स्थिति, सीरीज को जिंदा रखने के लिए जीत जरूरी

बुधवार से शुरू हो रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के मैनचेस्टर टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम पूरी ताकत से जुट गई है। रविवार को बंद दरवाजे में वैकल्पिक अभ्यास सत्र के बाद, कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में पूरी टीम ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में नियमित स्ट्रेचिंग और वार्म-अप अभ्यास किया।

भारत के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी फिर से संभाल ली है। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्हें चोट लगी थी। उसके बाद ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी। हालांकि पंत ने दोनों पारियों में बल्लेबाजी की। उन्होंने पहली पारी में 74 और दूसरी पारी में नौ रन बनाए थे।

स्लिप कॉर्डन में करुण नायर, के. एल. राहुल, साई सुदर्शन जैसे जाने-पहचाने चेहरे मौजूद थे। बाद में उनके साथ यशस्वी जायसवाल भी शामिल हो गए। पंत, सलामी बल्लेबाज के. एल. राहुल, मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ भारतीय गेंदबाजी टीम ने अभ्यास किया।

युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को पांच मैच की सीरीज के आखिरी दो मैच से पहले तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह की जगह बुलाया गया है। वे भी मैनचेस्टर में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ नेट्स पर गेंदबाजी करते दिखे। नेट्स पर कुलदीप यादव ने भी पसीना बहाया। भारतीय टीम के लिए ये मैच अग्निपरीक्षा है। पहले टेस्ट में हरी पिच पर खेलने के बाद भारत का आत्मविश्वास थोड़ा बढ़ा हुआ होगा, क्योंकि मैनचेस्टर की पिच लीड्स की पिच से मिलती-जुलती है।