Breaking News

नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |   PM मोदी का वाराणसी में रोड शो, थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम से मिलेंगे     |   कर्नाटक: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एमएलसी सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज     |   राहुल गांधी कल गुजरात दौरे पर होंगे     |  

IPL: मैच रद्द होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स धर्मशाला से रवाना

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में आईपीएल 2025 मैच के अचानक रद्द होने के बाद, शुक्रवार की सुबह दोनों टीमें शहर से रवाना हो गई।

दिल्ली और पंजाब के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला रद्द कर दिया गया था। मैच को रद्द कराने का फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच लिया गया। दोनों टीमें अपने वीआईपी मूवमेंट के साथ हिमाचल प्रदेश स्थित शहर से रवाना हुईं।

बता दें, इन हमलों के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है, जिसका असर खेल पर भी पड़ा है। ऐसा माना जा रहा है कि अब लोगों और खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए आईपीएल के आने वाले मुकाबले री-शेड्यूल भी किए जा सकते हैं।