आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को 13 अप्रैल को दोहरा झटका लगा। घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से हुआ जिसे एमआई ने 12 रनों से जीत लिया। एमआई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए थे लेकिन डीसी 19 ओवर में 193 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके अलावा स्लो ओवर रेट की वजह से डीसी के कप्तान अक्षर पटेल पर 12 लाख का जुर्माना भी लगाया गया।
बीसीसीआई ने बताया है कि 'दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि उनकी टीम ने अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच नंबर 29 के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखी। चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत इस सीजन में उनकी टीम का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया'
इस आईपीएल में डीसी की ये पहली हार थी। हालांकि कप्तान अक्षर को ज्यादा कामयाबी नहीं मिला है। अब तक खेले गए पांच मैचों में अक्षर न तो कई विकेट ले पाए हैं और न ही कोई बड़ी पारी खेल पाए हैं। अक्षर ने अब तक इस आईपीएल में कुल 67 रन बनाए।
IPL 2025: अक्षर पटेल को दोहरा झटका, लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना
You may also like

ब्रहमपुत्र से क्लासरूम तक... गुवाहाटी की ऐतिहासिक जगहों पर पहुंची आईसीसी महिला विश्व कप ट्रॉफी.

बिश्नोई-अर्शदीप की ICC T20I गेंदबाजी रैंकिंग में सुधार, बल्लेबाजों में अभिषेक शीर्ष पर बरकरार.

वनडे महिला विश्व कप के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान, चामरी अटापट्टू करेंगी अगुआई.

डेवाल्ड ब्रेविस ने नीलामी में बनाया नया रिकॉर्ड, SA20 के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर रचा इतिहास.
