इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी करने के साहसिक फैसले के लिए ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है। उन्होंने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज को "असाधारण" बताया है। गॉवर ने कहा कि पंत भले ही चोट से जूझ रहे हों लेकिन उनका टैलेंट और धैर्य भारतीय टीम के लिए खास है।
गैरी सोबर्स और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज बाएं हाथ के बल्लेबाजों से पंत की तुलना करते हुए गॉवर ने कहा कि इस भारतीय स्टार में वो काबिलियत है जिसे सिखाया या दोहराया नहीं जा सकता। ऋषभ पंत ने चोट से जूझते हुए मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 54 रन बनाए। वे शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद जब मैदान पर उतरे तो भारत का स्कोर 6 विकेट पर 314 रन था। पंत को जोफ्रा आर्चर ने आउट किया।