Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

Asia Cup: बुमराह के खेलने की संभावना, अक्षर  और गिल के बीच उप-कप्तानी की होड़

इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल इस सीजन के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। हालांकि अगले महीने यूएई में होने वाले एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारतीय टीम की उप-कप्तानी के लिए उन्हें अक्षर पटेल जैसे दावेदार का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी इस टूर्नामेंट में खेलना तय है और अक्टूबर की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए उन्हें आराम दिया जा सकता है।

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति 19 या 20 अगस्त को एशिया कप के लिए टीम का चयन कर सकती है जो इस बात पर निर्भर करेगा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्पोर्ट्स साइंस टीम सभी खिलाड़ियों का ‘मेडिकल बुलेटिन’ कब भेजती है। इसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव की फिटनेस से जुड़ी जानकारी भी शामिल होगी जिन्होंने बेंगलुरू में नेट्स पर बल्लेबाजी शुरू कर दी है।

माना जा रहा है कि चयन समिति मौजूदा टी20 टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी क्योंकि टॉप ऑर्डर में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे पांच बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। सैमसन का टीम में फर्स्ट विकेटकीपर के तौर पर शामिल होना लगभग तय है। हालांकि दूसरे विकेटकीपर की जगह के लिए जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल के बीच मुकाबला दिखेगा।

हालांकि चयनकर्ताओं को तेज गेंदबाजों के नाम तय करने में मशक्कत करनी पड़ सकती है। बुमराह और अर्शदीप सिंह की जगह एशिया कप टीम में पक्की दिख रही है। ऐसे में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर आईपीएल के पिछले सीजन में 25 विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा और दमखम दिखाने वाले हर्षित राणा के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।