Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

बुमराह ने की ईशांत शर्मा की बराबरी, इंग्लैंड में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का बनाया रिकॉर्ड

मैनचेस्टर में डॉसन के विकेट के साथ भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के इंग्लैंड में टेस्ट मैच के दौैरान विकेट लेने की संख्या 51 पहुंच गई है। इसके साथ ही बुमराह ने इशांत शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 

भारत के लिए 311 टेस्ट विकेट लेने वाले इशांत ने इंग्लैंड में कुल 15 टेस्ट (14 इंग्लैंड के खिलाफ और 1 न्यूजीलैंड के खिलाफ) खेले हैं और 51 बल्लेबाजों को आउट किया है। बुमराह अब इंग्लैंड में सबसे सफल एशियाई टेस्ट गेंदबाज बनने की कोशिश करेंगे। इसके लिए, इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को मौजूदा मैच में तीन और विकेट लेने होंगे।

अभी तक ये रिकॉर्ड महान पाकिस्तानी गेंदबाज और पूर्व कप्तान वसीम अकरम के नाम है। अपने 17 साल के टेस्ट करियर के दौरान अकरम ने इंग्लैंड में 14 टेस्ट मैच खेले हैं और 53 बल्लेबाजों को आउट किया है।