Asia cup 2025: भारत के पूर्व आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एशिया कप टीम में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को नहीं चुने जाने पर निराशा जताते हुए इसे दुखद और गलत बताया है। वहीं सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टीम से बाहर रखे जाने पर भी उन्होंने सवाल उठाया। बीसीसीआई ने यूएई में नौ सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप के लिये 15 सदस्यों वाली टीम का ऐलान किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स को 2024 आईपीएल खिताब दिलाने वाले श्रेयस और जायसवाल दोनों को एशिया कप टीम में जगह नहीं मिली है। अय्यर के प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए अश्विन ने बताया कि टीम से बाहर होने के बाद, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वापसी की और शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया जिससे टीम को टूर्नामेंट जीतने में मदद मिली।
भारत के लिए 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके अय्यर ने 30.66 की औसत और 136.12 के स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं।इस प्रारूप में वे आखिरी बार दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते नजर आए थे।
मुंबई के इस बल्लेबाज का आईपीएल में भी कप्तानी का बेहतरीन रिकॉर्ड है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार 2019 में प्लेऑफ में और 2020 में पहले फाइनल में पहुंचाया। उनकी अगुवाई में पिछले साल केकेआर ने आईपीएल खिताब जीता।
चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया है। हालांकि अक्टूबर के पहले हफ्ते में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू सीरीज को देखते हुए हाल में उनके वर्कलोड को लेकर चिंता जताई गई थी।