ब्रिटेन के सबसे अमीर परिवार हिंदुजा फैमिली को तगड़ा झटका लगा है. प्रकाश हिंदुजा (Prakash Hinduja), उनकी पत्नी कमल हिंदुजा (Kamal Hinduja), बेटा अजय हिंदुजा (Ajay Hinduja) और बहु नम्रता हिंदुजा (Namrata Hinduja) शामिल हैं. उनके ऊपर मानव तस्करी व नौकरों के साथ अमानवीय व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगा गए थे. हालांकि, कोर्ट ने मानव तस्करी के आरोप को सही नहीं पाया.
मगर, उन्हें अपने कर्मचारियों को कम वेतन देने और ज्यादा काम कराने के आरोप में एक स्विस अदालत ने शुक्रवार को 4.5 साल तक की जेल की सजा सुनाई है. प्रकाश हिंदुजा का जन्म भारत में हुआ था. वह हिंदुजा ग्रुप यूरोप (Hinduja Group Europe) के चेयरमैन हैं.
प्रकाश परमानंद हिंदुजा का जन्म सिंधी परिवार में जून, 1945 में हुआ था. वह भारतीय मूल के स्विस बिजनेसमैन हैं. ब्रिटेन के सबसे अमीर परिवार (Britain Richest Family) का हिस्सा प्रकाश हिंदुजा का कारोबार ऑयल, गैस और बैंकिंग सेक्टर से आता है. उन्होंने अपने काम की शुरुआत ईरान में तेहरान से की थी.
इसके बाद उन्होंने जेनेवा जाकर कंपनी की यूरोप ब्रांच को संभालना शुरू कर दिया. वह 2008 से मोनाको में रह रहे हैं. फिलहाल कमल और प्रकाश हिंदुजा स्वास्थ्य कारणों के चलते दुबई में हैं. इनके दो बेटे अजय हिंदुजा एवं रामकृष्ण हिंदुजा (Ramkrishan Hinduja) और बेटी रेणुका हिंदुजा (Renuka Hinduja) हैं.
हिंदुजा फैमिली की नेट वर्थ लगभग 47 अरब डॉलर है. इनकी लगभग 100 अरब डॉलर की संपत्ति दुनियाभर में मौजूद है. प्रकाश हिंदुजा और उनके परिवार पर आरोप लगा था कि वह अपने स्टाफ से 18 घंटे काम कराते थे. इसके एवज में उन्हें सिर्फ 7 स्विस फ्रेंक (655 रुपये) रोजाना दिए जाते थे. यह पैसा उन्हें भारत में मिलता था. स्टाफ का पासपोर्ट जब्त कर लिया जाता था. साथ ही उन्हें कहीं भी जाने की इजाजत नहीं थी. हिंदुजा फैमिली ने इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करने का फैसला लिया है.