Breaking News

नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |   PM मोदी का वाराणसी में रोड शो, थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम से मिलेंगे     |   कर्नाटक: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एमएलसी सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज     |   राहुल गांधी कल गुजरात दौरे पर होंगे     |  

रूस पर दबाव बढ़ाने की रणनीति, ट्रंप ने EU से भारत-चीन पर 100% टैरिफ लगाने का किया आग्रह

अमेरिका और यूरोपीय संघ रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाने के लिए रणनीति बना रहे हैं, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और चीन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की अपील ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। ट्रंप का कहना है कि रूस पर प्रभाव डालने के लिए इन देशों से तेल की खरीद रोकनी होगी और इसके लिए व्यापारिक प्रतिबंधों का इस्तेमाल करना जरूरी है।

रिपोर्ट के अनुसार, एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अमेरिका तभी यह कदम उठाएगा जब उसके यूरोपीय साझेदार भी इसके लिए तैयार होंगे। वॉशिंगटन में चल रही सैन्क्शंस कोऑर्डिनेशन वार्ता के दौरान EU के सैन्क्शंस एनवॉय डेविड ओ'सुलिवन और अन्य अधिकारियों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि सभी देशों को मिलकर यह टैरिफ लगाना चाहिए ताकि चीन रूस से तेल खरीदना बंद कर दे।

EU फिलहाल रूस पर प्रतिबंधों के जरिए दबाव बना रहा है, लेकिन टैरिफ लगाने की दिशा में नहीं बढ़ा है। जानकारी के अनुसार, यूरोपीय देशों ने भारत और चीन पर सेकेंडरी सैन्क्शंस लगाने पर विचार तो शुरू कर दिया है, लेकिन व्यापारिक संबंधों की नाजुकता को देखते हुए इसे संवेदनशील मुद्दा माना जा रहा है।

चीन और भारत रूस के प्रमुख तेल खरीदार हैं, जिन्होंने यूक्रेन युद्ध के बाद मॉस्को की फाइनेंशियल मदद की है। ट्रंप पहले भी इन दोनों देशों पर कठोर टैरिफ लगाने की चेतावनी दे चुके हैं और भारत पर 50% टैरिफ लगाने का प्रस्ताव भी दिया था। वहीं, हाल ही में उन्होंने भारत के साथ व्यापार संबंध सुधारने की बात कही और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने की उम्मीद जताई। आने वाले दिनों में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि यूरोपीय संघ, भारत और चीन इस मुद्दे पर किस दिशा में बातचीत करते हैं।